अंतर संभागीय क्रिकेट स्पर्धा में रतलाम टीम बनी विजेता

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

अंतर संभागीय क्रिकेट स्पर्धा में रतलाम टीम बनी विजेता 
—————————-
-शांतिदेवी सिकरवार की स्मृति में हुई स्पर्धा में छह जिलों की टीमें हुई शामिल

देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर शांतिदेवी सिकरवार स्मृति में 18 वर्ष आयु समूह की दस दिवसीय अंतर संभागीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन जिला क्रिकेट एसोसएशन देवास द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रतलाम ने पारी की बढ़त के आधार उज्जैन जिले की टीम को पराजित किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी, महेश सोनी ने बताया समापन समारोह के अतिथि डॉॅ. महेंद्रसिंह सिकरवार डीआईजी आजाक भोपाल, श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, एसपी अंशुमान सिंह, महापौर सुभाष शर्मा, उज्जैन संभाग क्रिकेट एसो. अध्यक्ष डॉ. कल्पना परुलेकर, प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार थे। रघुवंशी ने जिला क्रिकेट एसो. की गतिविधियों की जानकारी दी एवं खिलाडिय़ों को सुविधा देने हेतु स्टेडियम में सुधार करने की मांग रखी जिससे यहां राष्ट्रीय स्तर के मैच भी करवाए जा सकें। अतिथियों का स्वागत चामुंडा क्रिकेट क्लब अध्यक्ष अर्जुन यादव, सुरेंद्र काबरा, डॉ. भगवानसिंह जाधव, मुजीब शेख, आदिल पठान, संजीव जैन, श्रीकांत बक्षी, कुमेरसिंह, मनोज शर्मा, आशीष सिंह, ऋषभ रघुवंशी, वैभव अभ्यंकर, इंद्रजीत राठौर, शोएब खान आदि ने किया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले दिव्येश धिंग (उज्जैन), 21 विकेट लेने वाले संदीप बौरासी (रतलाम), आल राउंडर के रूप में प्रथमेश (शाजापुर) एवं विकास मिश्रा (देवास) को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विक्रमसिंह पवार ने देवास क्रिकेट एसो. को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और मैदान को दो माह में राष्ट्रीय स्तर का बनाने की घोषणा की। एसपी सिंह ने कहा कि स्टेडियम में सुविधाओं की मांग को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। महापौर शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी भावना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होना चाहिए। डॉ. परुलेकर ने उज्जैन संभाग से उभरकर प्रदेशस्तरीय खिलाडिय़ों के चयन की जानकारी देते हुए बताया कि दो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में चयनित हो चुके हैं और पांच-छह खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर दावेदारी में हैं। संचालन सैयद मकसूद अली ने किया व आभार शिवेंद्र तिवारी ने माना। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply