किंडर हायर सेकंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


देवास। किंडर हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी व फूड स्टॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीसी प्रदीप कुमार जैन ,बीआरसी किशोर वर्मा, स्कूल संचालक हेमंत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के विज्ञान यंत्रों के मॉडल का प्रदर्शन किया गया। वहीं उन्हीं छात्रों के दूसरे बेच द्वारा स्वंय से बनाये गये विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को आये हुए मेहमानों को रसास्वादन कराया गया। इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के साथ-साथ आये हुए अतिथियों ने स्कूल के बच्चों की जमकर तारीफ कर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य अतिथि ने अपने उदृगार में स्कूल के बच्चे, निर्देशक, प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को बहुमुखी प्रतिभावान बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यालय के बच्चे समाज व राष्ट्र के पथ प्रदर्शक के रुप में उभर कर आते हैं। पदाधिकारियों ने बच्चों की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay