बलाई महासभा ने मनाया संविधान दिवस

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

बलाई महासभा ने मनाया संविधान दिवस
——————————–
देवास ।आज संविधान दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय बलाई महासभा के शहर अध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में बलाई समाज द्वारा उज्जैन रोड तिराहे पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।26 नवम्बर1949 को बाबा भीमराव आम्बेडकर ने सविधान बनाकर पेश किया,बाबासाहेब ने सविंधान के माध्यम से हमें समानता,भाईचारे, व,सभी को समान न्याय का संदेश दिया है।बाबासा.ने इतनी खुबसूरती से लेखन किया है कि जिसके तहत मानव ही नहीं पेड पौधे पशु पक्षियों के आत्मसम्मान एवं सरक्षण की व्यवस्था की हैं।इस अवसर पर बधाई समाज के पार्षद राजेश डांगी ,विजेंदर राणा, मनीष डांगी, रतन सवनैर, महेश राठौर, प्रमोद डोंगलिया ,सुरेन्द्र गायकवाड़ ,दिनेश पोरवाल ,कुंदन मालवीय ,राहुल चौहान ,पंकज मालवीय, नीरज चौहान ,राहुल मालवीय, राजू बड़े ,आदि समाज जन उपस्थित थे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply