सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की छात्रा कु.शिवानी मुकाती का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा आयोजित 63वीं राष्ट्रीय शालेय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ।
यह प्रतियोगिता दिनांक 1 दिस. से 5 दिस.2017 तक पुणे के बालेवाड़ी स्थित छत्रपति शिवाजी क्रीडा प्रांगण में आयोजित होगी।
शूटर की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने शूटर व उनके कोच श्री जीवन डे को बधाई प्रेषित की।