मनोकामना सिद्धि हेतु पंचमुखी हनुमान महायज्ञ


– हनुमान अष्टमी विजय पर्व मनाया
देवास। श्री रघुनाथ के लिए पाताल लोक पर विजय श्री प्राप्त करने वाला गौरव दिवस हनुमान अष्टमी हम सनातन के लिए उत्साह भरा दिन रहा है। मुक्ति मार्ग स्थित श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला के आध्यात्मिक परिसर में ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी पर सर्वकार्य सिद्धि हेतु पंचमुखी महायज्ञ का आयोजन वैदिक कर्मकांड के साथ संपन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मंडल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि खेड़ापति सरकार का अभिषेक पूजन कर रक्षित सोनी द्वारा बहुत ही सुंदर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात यज्ञाचार्य रक्षित सोनी द्वारा सर्वकार्य सिद्धि हेतु पंचमुखी महायज्ञ कराया गया जिसमें बतौर यजमान मुख्य अतिथि विश्वहिंदूू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री नंददास दण्डोतिया, उज्जवल जोशी, विशाल राठौर, शैलेन्द्र सिकरवार, रवि चौधरी, गजेन्द्र वशिष्ठ, मनीष खत्री, अभिमय जाधव ने आहूतियां प्रदान की। ऊॅ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। इसके पश्चात भक्तजनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगीतमय महाआरती की गई तथा भक्तों के लिए फलाहारी खिचड़ी का भंडारा प्रारंभ किया गया जो रात्रि 8 बजे तक निरंतर चलता रहा। आयोजन में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, सूरत, मक्सी के भक्तगण सहित हजारों लोगों ने महायज्ञ एवं महाप्रसादी का लाभ लिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay