भोपाल रोड स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 3 दिसंबर 2017 रविवार को वार्षिक खेलोत्सव वाइब्रेन्ट 2017-18 का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न खेल कूद प्रतिस्पर्धाएॅं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅं दी गई । इस उपलक्ष्य पर अतिथि के रूप में श्री विशाल सिंह चैहान (नगर निगम कमिश्नर-देवास एवं श्री सचिन विजय कस्तूरे- (एन. आय. एस. कोच, विक्रम एवं विश्वामित्र अवार्ड) रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में मशाल प्रज्जवलन एवं मार्चपास्ट के साथ खेलोत्सव की शुरूआत हुई। जिसमें 60 मी. , 80 मी. , 100 मी. , 200मी. रेस, मिक्सड षटल रिले, मिक्सड सरक्युलर रिले, कमांडो रेस , बेगपैक रेस , जैसी प्रतिस्पर्धाए सम्पन्न हुई। वहीं अमरेला डांस, ऐरोबिक्स डांस, हुलालुप डांस जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने भी मन मोह लिया एवं अभिभावकों के लिए आयोजित किये गए खेलों ने भी कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने विद्यालय के विकास संबंधी एवं आगामी योजनाओं से अवगत कराया। प्राचार्य श्री सी.ए.लुकस द्वारा वार्षिक रिपोर्ट दी गई। इस दौरान विगत वर्ष के प्रतिभाशाली विद्यार्थी जिन्होंने सेन थाॅम एकेडमी में शैक्षणिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया उन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वार्षिक प्रतिस्पर्धाओं एवं खेलोत्सव में प्राप्त अंकोें के आधार पर ब्लू हाउस ट्राॅफी विजेता रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में फादर जोसी जोसफ, श्री नागेश व्यास वरिष्ठ रोलर स्केटिंग प्रशिक्षक विषेश रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती मेरी रूमल एवं श्रीमती संगीता जडे़ द्वारा किया गया एवं आभार विद्यालय शिक्षक श्री पुनीत उपाध्याय द्वारा माना गया।