‘‘वेस्ट वाॅटर बाॅटल मेनेजमेंट’’ का चयन राष्ट्रीय स्तर

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं ने किंडर स्कूल, देवास में आयोजित 25वी नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस द्वारा टेक्नालाॅजी एव इनोवेशन फाॅर सस्टेनेबल डेपलपमेंट पर आधारित विज्ञान परियोजना का आयोजन किया गया। जिसमें देवास जिले के अनेक विद्यालयों से आये प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये।
उक्त प्रोजेक्टों में से दो प्रोजेक्ट का चयन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 5 के विद्यार्थियों मोहम्मद वाबी अंसारी, कु. राबिया अंसारी व कु. ऐश्वर्या भास्कर के प्रोजेक्ट जिसका विषय ‘‘वेस्ट वाॅटर बाॅटल मेनेजमेंट’’ था का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जो कि गांधी नगर, गुजरात में 27 दिसंबर 2017 को आयोजित होगा।
विद्यार्थियों ने उक्त प्रोजेक्ट विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अनिता पवार के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया एवं जिला समंवयक डाॅ.रफत कुरैशी का भी सहयोग रहा।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व समस्त स्टाॅफ ने बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply