जिला जनसंपर्क कार्यालय, देवास
देवास, 06 दिसंबर 2017/ शीत ऋतु में तापमान में आई गिरावट के दृष्टिगत छात्रहित में देवास जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के प्रारम्भ होने का समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के समस्त विद्यालयों का समय गुरूवार 7 दिसम्बर से प्रात: 10 बजे से किया है। इसी प्रकार जिले की आंगनवाड़ियों के समय में भी परिवर्तन कर प्रात: 10 बजे से किया गया है। कलेक्टर ने नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को निर्देश दिये हैं कि प्रात: 10 बजे के पूर्व शाला, आंगनवाड़ी प्रारम्भ नहीं की जाये। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।