मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
सैनिक निलेश धाकड़ का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
——————————-
देवास जिले के ग्राम घिचलाय निवासी सैआनिक निलेश धाकड़ की बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में अपनी डियुटी निभाते समय गोली लगने से मौत हो गई थी जिसका पार्थिव शरीर बुधवार शाम सैनिक विमान से इंदौर लाया गया और वहां से सैनिक अस्पताल महू ले जाया गया जो आज गुरुवार सुबह सेना के वाहन से देवास लाया गया जहां सांसद मनोहर ऊंटवाल सहित अनेक शहरवासियों ने जिले के वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए पश्चात उनके गृह ग्राम घिचलाय ले जाकर पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया ।
सीमा पर अपने प्राण खोने वाले सैनिक निलेश धाकड़ 219 एड़ी रेजिमेंट आरटी में कुपवाड़ा में पदस्थ थे जहां गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी । कल बुधवार शाम जब उनका पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया तो देवास के पोइव सांसद सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर महापौर मालिनी गौड़ तथा कांग्रेस और भाजपा के अनेक नेताओं ने एयरपोर्ट पर सैनिक के पार्थिव शरीर की अगवानी करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की ।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार सैनिक निलेश की गोली लगने से मौत कैसे हुई इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ठ नही हुई है और इसे लेकर नीलेश के रिश्तेदारों और ग्रामवासियों में कुछ नाराजी भी देखी गई जो सेना के आला अफसरों की समझाईश और सैनिक अनुशासन के चलते उभरकर सामने नही आ पाई । मिली जानकारी के अनुसार लोग सैनिक नीलेश की मौत को शहीद का दर्जा दिए जाने और शहादत की स्थिति में शहीद के परिवार को मिलने वाली राशि तथा सुविधाओं को लेकर चर्चा करते देखे गए ।
इस मामले में धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रूपसिंह नागर ने सेना के अधिकारियों पर सवाल उठाया है कि सैनिक की मौत का सही कारण क्यों नहीं बताया जा रहा ? वहीं पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी सैनिक को शहीद का सम्मान दिए जाने की मांग की है । आज अंतिम संस्कार के समय फिर इस विषय पर आक्रोश उभरा मगर फिर कुछ देर में शांत हो गया और अंतिम संस्कार की विधि सम्पन्न हुई ।