मनोज शुक्ला – भौंरासा
भौंरासा निप्र – समाज में पुलिस और पुलिस थाने के प्रति बने भय डर को दूर करने कि कवायद कही दिनो से पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही है स्कुलो में जा कर पुलिस को समझने कि हिदायत दि जा रही है इसी कड़ी में भौंरासा थाने पर कुछ नया करते हुए संजीवनी ग्लोबल एकेडमी के बच्चो को भौंरासा थाना प्रभारी ने थाने का निरिक्षण करवाया व थाने पर होने वाले काम काज से उन्हे अवगत करवाया ।
थाने पर होने वाली कठिन कार्यवाही को समझाने के लिए स्कुली बच्चो को आमंत्रित किया गया जिससे उनके मन में पुलिस व थाने के प्रति कोई भय का माहोल ना रहे बच्चो ने भी इस मोके का खुब आनंद लिया व थाने संबंध में हर तरह कि जानकारी उत्सुकता से लि थाना प्रभारी उन्हे बखुबी समझाया बच्चो को डायल 100 गाड़ी के बारे में भी विस्तार से प्रयोग कर समझाया वही बंदीगृह, शस्त्रगृह, रिर्पोर्ट रूम बाकी पुरे थाने में बच्चो भ्रमण करवाया व उन्हे सभी प्रकार कि सिख दी । इस अवसर पर भौंरासा नगर परिशद उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर, संतोष गोस्वामी, संस्था कि और से डायरेक्टर डाॅ. रूपसिंह नागर, सुमेरसिंह नागर, प्रिंसिपल मिनुलसिंह, संस्था गार्जियन श्रीमती मधुलिका पौराणिक, क्षिकगण संतोष झॅंवर, मोनिका सिंह, उजमा खान, कविता चैहान, जयोति मिश्रा नेहा जोशी, शगुफता, लक्ष्मीसिंह, प्राची सांगते, विनीता यादव, सुनिता बारिया, महेश पटेल, विनय सर आदि उपस्थित रहें।