प्रधानाचार्य के प्रयासों से बच्चों को मिली कम्प्युटर शिक्षा की सौगात

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

प्रधानाचार्य के प्रयासों से बच्चों को मिली कम्प्युटर शिक्षा की सौगात
—————————–
देवास – आज जबकि शासकीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और अधिकतर स्कूलों के बच्चे टाटपट्टी पर बैठकर शिक्षा प्राप्त करते है जहाँ बिजली पानी शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव देखने में आता है ऐसे में ग्रामीण अंचल के स्कूली बच्चों के लिए कम्प्युटर सीखना और चलाना एक सौगात की तरह है
निजी प्रयासों और स्वयं के व्यय से शाला के प्रधानाचार्य किशोर कनासे ने जिले के ग्राम बिजेपुर के अपने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए दो कम्प्युटर और एक लेपटोप की व्यवस्था की है जिससे कि स्कूल के तकरीबन पचास से अधिक बच्चे कम्प्यूटर का बेसिक नालेज प्राप्त कर सकें .
विगत दिवस शाला के कम्प्यूटर कक्ष का विधिवत उदघाटन डीपीसी अनिल कुशवाह एवं बीआरसी दिनेश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जहाँ अनिल कुशवाह द्वारा कम्प्यूटर कक्ष का उदघाटन फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर बच्चों में कम्प्यूटर सीखने की ललक और उत्साह नजर आ रहा था.
कम्प्यूटर कक्ष के उदघाटन के साथ ही अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया .कार्यक्रम में एपीसी श्रीमती किरन राजपूत,बीएसी गिरीश चौरे,इलियास आज़ाद,जनशिक्षक मुकेश तिवारी,विजय सोलंकी ,शिक्षिका श्रीमती आशा तिलोदिया एवं बालकृष्ण पटेल उपस्थित थे. 

 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply