सेन थाॅम एकेडमी में 2 ग्रुप के अंतर्गत वाॅलीबाॅल मेेैचेस सम्पन्न

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 16/12/17, शनिवार को देवास- उज्जैन सहोदय स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के तहत गल्र्स एवं बाॅयज़ के वाॅलीबाॅल मैचेस सम्पन्न हुए। जिसमें सहोदया गु्रप के अंतर्गत आने वाले विभिन्न षहरों के विभिन्न स्कूलों ने शिरकत की। जैसे- देवास, सोनकच्छ, तराना, उज्जैन, बड़नगर। कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य रेैफरी के रूप में श्री रमेश बाबू विद्यार्थी पूर्व जूनियर वारंट आॅफिसर-इंडियन एयर फोर्स, एयर फोर्स प्लेयर एंड कोच, नेशनल रेफरी एंड डी.ए.वी.वी. वाॅलीबाॅल कोच रहे इसके अतिरिक्त श्री विद्यार्थी जी काॅर्डिनेटर-एम.पी. एवं डी.डी. स्पोटर््स समीक्षक भी रह चुके है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम विद्यालय के दो डबल वाॅलीबाॅल कोर्ट की प्रशसा करते हुए सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान एवं पवेलियन की सराहाना की। उन्होंने कहा कि इन्दौर की तुलना में देवास जैसे शहर में विद्यालय विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए सेन थाॅम एकेडमी द्वारा दी जाने वाली इतनी सुविधाएॅं अत्यंत प्रशसनीय एवं सराहनीय है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सफलता एवं सबक को लक्ष्य मानकर खेलने हेतु प्रेरित किया। वहीं खिलाड़ियों को हमारे देश, राज्य, शहर एवं स्कूल को गौरवान्वित करने हेतु जुनून के साथ खेलने की शिक्षा दी। विद्यालय के वाॅलीबाॅल पीच की एवं व्यवस्थाओं की प्रशसा करते हुए उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर सभी खिलाड़ियों को खेल नियमों से अवगत कराया तथा टीम भावना एवं ईमानदारी के साथ अपने खेल की जिम्मेदारी निभाने को कहा। गल्र्स वाॅलीबाॅल मेैच में अपना षानदार एवं धुआॅंधार प्रदर्शनकरते हुए सेन थाॅम एकेडमी देवास विजेता रहा एवं सेंट एंथोनी कान्वेंट सोनकच्छ उपविजेता रहा। वही बाॅयज़ टीम में डी.सी.एस.विद्यालय तराना विजेता रहा तथा सेन थाॅम एकेडमी देवास उपविजेता घोषित हुए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply