देवास में “एक थाली, एक थैला” अभियान का शुभारंभ, प्रयागराज कुंभ को बनाएंगे हरित कुंभ
देवास। आगामी प्रयागराज कुंभ को “हरित कुंभ” (प्लास्टिक मुक्त कुंभ) बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने “एक थाली, एक थैला” अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत प्रत्येक घर से एक थाली और एक थैला एकत्र कर प्रयागराज ले जाया जाएगा, ताकि कुंभ क्षेत्र को कचरा मुक्त और स्वच्छ रखा जा सके।
देवास में इस अभियान का विधिवत शुभारंभ मंगलवार, 5 नवंबर 2024 को नारायण कुटी आश्रम में प.पु.स्वामी सुरेशानंद तीर्थ, प.पू.संत माधवानंद महाराज, साध्वी माँ शिवानी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह पवैया और अन्य गणमान्य संतों एवं समाजजन की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर संत माधवानंद महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा सदैव पर्यावरण के अनुकूल रही है, और हमारे सभी उत्सव प्रकृति के साथ सामंजस्य में होते हैं। स्वामी सुरेशानंद तीर्थ ने कहा कि कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और प्रत्येक हिन्दू परिवार को “एक थाली, एक थैला” अभियान में भाग लेना चाहिए।
“हरित कुंभ” पोस्टर का विमोचन और थाली-थैला दान
इस शुभारंभ अवसर पर “हरित कुंभ” अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन भी किया गया। नारायण कुटी संस्था के प.पु.स्वामी सुरेशानंद तीर्थ, संस्था अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दिनेश कुमावत, बहादुर सिंह बालोदिया और अशोक सोलकी ने 101 थाली और थैले दान किए। शशिकांत वझे ने 75 थाली-थैले का दान किया। संत माधवानंद जी धूनीवाले, ज्योतिषाचार्य भूपेंद्र व्यास, सीमा यादव, उमाकांत श्रीवास्तव, अशोक राजपूत और हरीश जैन ने 51-51 थाली-थैले दान कर योगदान दिया।
देवास के अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठन भी इस अभियान में सहभागी होंगे और घर-घर से थाली और थैले एकत्रित कर प्रयागराज भेजेंगे।