स्वच्छ भारत अभियान के तत्वाधान में एक अभूतपूर्व रैली का आयोजन

देवास। मेरा देवास स्वच्छ देवास । मेरा देवास नंबर वन। मेरा विद्यालय नंबर वन के माद्दे के साथ किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास के द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ नाहर दरवाजा परिसर से आयुक्त नगर निगम विशाल सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधिक्षक तरूणेन्द्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष जी.एस चंदेल एवं नाहर दरवाजा थाना प्रभारी अमित सोलंकी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ मे संस्था के डायरेक्टर हेमंत वर्मा द्वारा स्वच्छता में देवास को नंबर वन लाने के संदेश देने वाले गीत की प्रस्तुती दी। तरूणेन्द्र सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को इस कार्य के लिए बधाई दी। आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार की रैली से स्वच्छता की दिशा में कार्य आसान हो जाता है साथ ही बच्चों द्वारा दिए गए संदेश से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। रैली में स्कूली बच्चे पूर्ण उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वच्छा संबंधी गीत गाते हुए एवं नारे लगाते हुए चल रहे थे। संपूर्ण रैली के दौरान चौराहे-चौराहे पर नागरिकों द्वारा करतल ध्वनी से बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया। इस अद्भूत आयोजन में पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सक्रीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राधिका इंगले ने किया। अंत में आभार मीना वर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply