देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी – मुख्यमंत्री डॉ यादव

देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी – मुख्यमंत्री डॉ यादव

देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने से देवास को सबसे ज्‍यादा लाभ होगा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया

देवास। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में उपलब्धि हासिल कर रहे है। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और तुकोजीराव पवार स्टेडियम है, जिसका देवास के खिलाडियों को लाभ मिल रहा है। खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसलिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। देवास पर माता जी की कृपा है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्‍यादा लाभ देवास को होगा। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लाइन सड़के बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जन्म जयंती पर देवास के खिलाडियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार ने देवास के विकास के लिए बहुत से कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की एथलेटिक्स ट्रेक के दोनो ओर पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा की देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी और भी कुछ आवश्‍यकता होगी तो प्रदेश सरकार उसको पूर्ण करेगी।
देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि आज देवास के खिलाडियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज देवास के खिलाडियों को एथलेटिक ट्रैक की सौगात मिल रही है। एथलेटिक ट्रैक की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही थी। उन्‍होंने देवास के सैकड़ो खिलाड़ियों की तरफ से मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद दिया और विधायक श्रीमती पवार ने एथलेटिक्स ट्रेक के दोनों ओर पवेलियन बनाने की मांग भी की।
विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर का 08 लेन एथलेटिक्स ट्रेक का 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। जिसमें 09 करोड़ 18 लाख रूपये से ट्रेक निर्माण होगा और 26 लाख रूपये के जिम उपकरण शामिल है। विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि देवास में बहुत से विकास के कार्य हो रहे है। देवास में उज्जैन चौराहे से नगुखेड़ी तक की सड़क के लिए 80 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। देवास में अलग-अलग रास्‍तों के निर्माण के लिए 15 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। देवास में दो गुनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटरिया, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, राजीव खंडेलवाल, दुर्गेश अग्रवाल, राजेश यादव, भैरूलाल अटारिया, सुभाष शर्मा, बहादुर सिंह मुकाती, रायसिंह सेंधव, भरत चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, सॉफ़्टबॉल में विक्रम पुरस्कार से सम्मानित रागिनी चौहान, सहित एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay