विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर रजक समाज देवास की बैठक सम्पन्न
देवास। सर्व रजक समाज विवाह सम्मेलन समिति, देवास द्वारा आगमी 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया को रजक समाज के विवाह योग्य वर वधु के विवाह हेतू सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन तय कर विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष हेतु ओमप्रकाश खत्री के नाम पर सर्वसहमति बनी बैठक में विवाह पंजीयन की राशि तय कर, कन्यादान में अलमारी, टीवी, सोफा सेट, 1 सोना 4 चांदी की रकम, टी टेबल, पंखा, पलंग, बिस्तर, समस्त घेरलू बर्तन सामग्री, आदि देना तय हुवा। बैठक में संदीप जाकोनिया द्वारा सभी बिन्दु पर समाज बंधुओं के समक्ष रखकर विस्तृत चर्चा, विचार विमर्श कर सभी बिंदुओं पर सर्वसहमति से सहमति बनाकर आयोजन करना का निर्णय लिया। विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ओमप्रकाश खत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे एक पिता अपनी बेटी का धूमधाम से विवाह करता है वैसे ही समिति द्वारा सभी बेटियों का विवाह धूमधाम से भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुवे देवास रजक समाज सकल पंच अध्यक्ष अनिल कुरावरे द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को बताया गया की विवाह पंजीयन हेतू अभी तक 10 से अधिक वर वधु के परिवारजनों ने सम्पर्क किया है। सम्मेलन में लगभग सभी तरह के भोजन प्रसादी के स्टॉल लगाए जाएंगे व सहयोग देने वाले समाजजनों को सम्मानित किया जाएगा। पधारे समाजजनों का स्वागत मोहन खाटवा, मनीष सवालेखिया, रमेशचंद सवालेखिया, जीवन संतबिंजव, रवि बागड़े, योगेन्द्र लश्करी, राजेश खाटवा, दीपक सुल्तानिया, शैलेन्द्र कुरवारे, सचिन बिंजवा, अजय बरेठा द्वारा किया गया। बैठक में रजक समाज के वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलाद कुरवारे, राधेश्याम नेरनीया, जगदीश सिरोलिया, अशोक बरेठा, दिनेश देवतवाल, वीरेंद्र नेरनीया, बहादुर खाटवा, चांदमल खाटवा, मुकुल कोदिया, प्रकाश खत्री, उमेश कुरवारे, रवि रजवानिया, गोपाल कुरवारे, कुन्दन कोदिया, जीवन जलोदिया, आदि समाजजन उपस्थित थे। आभार प्रकट संदीप जाकोनिया द्वारा किया गया। उक्त जानकारी धीरज चौहान (कोदिया) द्वारा दी गई।