उज्जैन में नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात के लिए मध्यप्रदेश सरकार का अमलतास द्वारा हार्दिक अभिनंदन

उज्जैन में नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात के लिए मध्यप्रदेश सरकार का अमलतास द्वारा हार्दिक अभिनंदन

मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज की सौगात पर अमलतास विश्विद्यालय के चैयरमेन ने किया 101 किलो के हार से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन

उज्जैन। स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन को एक नई सौगात दी गई  है। 21 नवंबर 2024 को उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करते हुए 101 किलो का भव्य हार भेंट की गई । इस शुभ मौके पर अमलतास विद्यालय के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने । चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा, “मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने की दिशा में यह कदम बेहद सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेडिसिटी उज्जैन के विकास में एक नई क्रांति लाएगी। यह आयोजन क्षेत्र के स्वास्थ्य क्षेत्र  में एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay