बास्केटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

बास्केटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

देवास। देवास जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया की हाल ही में पटियाला पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल स्पर्धा में देवास जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी दिव्यांशु मल, यश यादव एवं गौतम पाल ने मध्यप्रदेश शालेय बास्केटबॉल टीम में अंडर 19 आयुवर्ग में प्रतिभागिता की, वही संघ के अन्य खिलाड़ी शरद लकवाल ने राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित अंडर 14 आयुवर्ग में हिस्सा लिया। भारतीय बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 39वी राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल स्पर्धा में संघ के तोहिद शेख का चयन मध्यप्रदेश टीम में हुआ है, जो कि 29 नवम्बर से 5 दिसंबर 2024 तक कोलकाता में सम्पन्न होगी । उक्त खिलाडि़यों के राष्ट्रीय कोच धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते है जो मध्यप्रदेश बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच भी है। खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेन्द्र निगम काकू, संतोषसिंह गौड, राकेश लश्करी, भारतसिंह राजपूत, शक्तिसिंह गौड़, हेमंत जोशी,वीरेन्द्र सिंह ठाकुर गोलु,निसार खान, आकाश अवस्थी, जावेद पठान आदि बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay