मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
जनजागरूकता से ही जीती जा सकती है गन्दगी के खिलाफ जंग
————————————-
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 हेतु हमे शहर की स्वच्छता के प्रति एक माहौल तैयार कर आमजनो को इसमे जोडना होगा। शहरहित के इस कार्य मे धर्मगुरूओ, समाज अध्यक्षो की अहम भूमिका है। इनके द्वारा स्वच्छता के संदेश दिये जाने से आमजन प्रभावित होकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगें। स्वच्छता के प्रति हम जितनी चर्चा करेगें, उतना ही इसका प्रचार प्रसार होगा एवं आमजनो को अपने दायित्वो एवं कर्तव्यो का बोध होगा। जन जागरूकता से ही गंदगी के खिलाफ जंग को जीता सकता है यह बात निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा स्थानीय भगवती द्वार सराय मे आयोजित शहर के धर्मगुरू एवं समाज अध्यक्षो की एक कार्यशाला मे कही गई ।
कार्यशाला मे स्वच्छता पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के कार्यक्रमो को पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कंसलटेंट हिमांशु शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम मे शहर के विभिन्न समाजो के धर्मगुरूओ सिनियर शहर काजी प्रतिनिधी काजी नौमान एहमद अशरफी, बंगाली समाज अध्यक्ष विद्युत मालाकार, सिक्ख समाज अध्यक्ष दिलीपसिह जूनेजा, सिंधु समाज अध्यक्ष शंकर तलरेजा, श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला आदि शामिल हुये।
कार्यषाला मे नगर निगम द्वारा शहर मे स्वच्छता के संदेशो पर मशहूर गायक अभिजीत सावंत द्वारा स्वर बद्ध किये गये स्वच्छता गीत एवं गीले, सुखे कचरे एवं खुले मे शौच पर फिल्म देवास की महिला रेखा देवी, खुले मे शौच नही जाऊंगी की स्टोरी को भी दिखाया गया। कार्यशाला मे उपस्थित जूनियर शहर काजी प्रतिनिधी काजी अबुल कलाम फारूकी द्वारा शुक्रवार को नमाज मे तथा बोहरा समाज आमिल प्रतिनिधी द्वारा बोहरा समाज के होने वाले कार्यक्रमो, जुलुस, जलसो मे स्वच्छता का संदेश देने की सहमति प्रदान की गई। तथा ईदगाह व अन्य धार्मिक स्थलों के क्षेत्रों में स्वच्छता संदेश के फ्लेक्स लगाने हेतु कहा गया । आयुक्त ने संबंधितों को निर्देश दिये।
चर्च के फादर अर्जुनसिह द्वारा निगम के स्वच्छता के प्रति किये जा रहे कार्यो मे प्रचार प्रसार मे चर्च के कार्यक्रमो से लोगो मे कचरे के प्रबंधन मे आये व्यवहार परिवर्तन की भी बात कही। कार्यशाला मे फॉदर ने कार्यशाला में फादर ने अपने सुझाव में कहा कि प्रमुख स्थानो पर पान गुटखे खाकर थुक कर जो गन्दा किया जाता है। उन स्थानो पर ऐसे संदेश से प्रचार किया जावे, जिससे थुकने वाले व्यक्ति को आत्मग्लानी हो। आयुक्त ने ऐसे स्थानो को चिन्हीत कर कार्यवाही के निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियो पर स्पॉट फाईन मौके पर ही लगाया जावे। कार्यशाला मे सांसद प्रतिनिधी राजीव खण्डेलवाल ने संबंोधन मे कहा कि स्वच्छता के प्रति आम आदमी की भगीदारी ही शहर को देश मे उच्चतम स्थान दिला सकती है। कार्यशाला में सीईओ विशाल जगताप, रणजीतसिंह आदि उपस्थित रहे।