भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम एवं सौहार्द के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य पर प्रभु यीषु के जन्म से लेकर उनके जीवन तक की झलकियों को झाॅंकियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं सेंटा के साथ क्रिसमस ट्री को उपहारों की सजावट कर विद्यार्थियों को लाल रंग का महत्तव भी बताया गया। वाद्य यंत्रों की साज़ पर केरोल गीत प्रस्तुत किए गए एवं रंगारंग कार्यक्रम जैसे नृत्य, ड्रामा एवं मूक अभिनय के साथ इस पर्व के आगमन का आगाज़ किया गया।
विद्यालय प्राचार्य श्री सी.ए.लुकस द्वारा क्रिसमस पर्व, प्रभु यीषु एवं उनके द्वारा किए गए सेवाकार्यों पर संदेश दिया गया एवं सभी बच्चों को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया गया साथ ही स्वच्छ देवास स्वस्थ देवास एवं हरे भरे देवास की अपील भी की गई। कार्यक्रम के अंत में सेंटा ने बच्चों के मध्य प्रवेश कर उन्हें अत्यंत प्रसन्न कर दिया । विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगण की ओर से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष 2018 की हार्दिक षुभकामनाएॅं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की छात्राएॅं पूर्वी नाहर एवं पूजा पटेल के द्वारा किया गया।
आभार विद्यालय शिक्षिका जोया अली सय्यद के द्वारा माना गया।