देवास में माता टेकरी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
साल के पहले दिन 20 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, शहर के अन्य मंदिरों में भी रही भीड़
देवास। नए वर्ष के पहले दिन देवास की माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। माता चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन के लिए हजारों भक्त सुबह से ही टेकरी की ओर उमड़ने लगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, बुधवार को दोपहर तक करीब 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यह संख्या रात तक और बढ़ने की संभावना है। मंदिर के पुजारी विनय नाथ ने बताया कि श्रद्धालु सीढ़ी मार्ग और रपट मार्ग दोनों का उपयोग करते हुए दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में इस बात का उत्साह देखने को मिला कि नए साल की शुरुआत माता के दर्शन और आशीर्वाद से करें। भक्तों ने पवित्रता और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, ताकि दर्शन सुगमता से हो सकें। केवल माता टेकरी ही नहीं, बल्कि देवास के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। बिलावली महाकाल मंदिर, बांगर दत्त मंदिर, नागदा गणेश मंदिर और खेड़ापति मारुति मंदिर में भी श्रद्धालु नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना से कर रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना है कि साल की शुरुआत भगवान की भक्ति और आशीर्वाद के साथ करना शुभ होता है। स्थानीय खेड़ापति मंदिर पर नए वर्ष में कई श्रद्धालु नए वाहन लेकर पहुंचे। एक अनुमान के मुताबिक करीब 150 दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नए साल पर बिक्री हुई।