नगर निगम में विनियमितिकरण योजना में छानबीन समिति द्वारा चयनित 327 पात्र

देवास। नगर पालिक निगम में 16 मई 2007 से पूर्व के एवं 16 मई 2007 से 1 सितम्बर 2016 तक निरंतर रूप से कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों की शासन की स्थाईकर्मी विनियमितिकरण योजना में छानबीन समिति द्वारा चयनित 327 पात्र दैनिक वेतन कर्मचारियों की सूची नगर निगम मेयर इन काउंसिल महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार नियमानुसार निगम का स्थापना व्यय 65 प्रतिशत के अधीन रहते हुए चयनित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी के विनियमितिकरण के आदेश जनवरी 18 के प्रथम सप्ताह में वितरित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। बैठक में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल, सोनू मुकेश सांगते, सत्यनारायण वर्मा, कृष्णा रामेश्वर दायमा, अर्जुन चौधरी, संजय दायमा, यशवंत हरोडे, सीमा मिलिंद सोलंकी, बाबू यादव, ममता शर्मा। आज संपन्न हुई बैठक में छानबीन समिति अध्यक्ष कैलाश चौधरी द्वारा चयनित सूची एवं शासन सेे प्राप्त निर्देश, नियमों , स्थापना व्यय आदि की जानकारी से एम आयसी सदस्यों को अवगत कराया गया।
शेष विचाराधीन कर्मचारी जिनके दस्तावेजों में कमी है उनकी नियमानुसार पूर्तिहोने के पश्चात उन्हें भी स्थाईकर्मी योजना में शामिल किया जाएगा तथा वे कर्मचारी जिनकी प्रथम नियुक्ति के समय निर्धारित आयु से कम थीउन पर निर्णय शासन निर्देश के पश्चात किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में होटल, रेस्टोरेंट, मैरेज गार्डन, काम्पोस्ट पिट बनाये जाने वाले संस्थानों के यूजर्स चार्जेस में छूट दिये जाने के प्रस्ताव में आयुक्त ने अवगत कराया कि जिन संस्थानों के अपने स्वयं कम्पोस्ट पिट होंगे तथा स्वयं ही कचरे का निपटान करते हैं उन्हें यूजर चार्ज से छूट देना है। बैठक में एजेंडों के अलावा अन्य विषयों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित भवनों के सामने स्ट्रीट मेनरोड का डामरीकरण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2017-18 हेतु 2091 हितग्राहियों के सर्वेक्षण एवं सत्यापन के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2091 हितग्राहियों की शासन को भेजी गई डीपीआर की स्वीकृति पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, आसीम शेख, सहायक यंत्री मो. हनीफ, जगदीश वर्मा, रविकांत मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, राजस्व अधिकारी श्री जाट , प्रवीण पाठक, निज सचिव तुराब पठान, कार्यालय अधीक्षक राजकुमारी शर्मा, सूर्यप्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिंह ठाकुर, दिनेश चौहान, अशोक उपाध्याय, विशाल जगताप, लेखाधिकारी दिलीप गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply