मात्र 6 घण्टे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

मात्र 6 घण्टे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजीश को लेकर की थी मेले मे हत्या

देवास। दिनांक 19.03.2025 को थाना हाटपीपल्या पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवगढ़ मे मेले के दौरान आरोपी दीपक भील एवं सुनेर भील निवासी ग्राम अगेरा थाना सोनकच्छ ने पुरानी रंजीश को लेकर मृतक कन्हैया पिता कमल नाल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ की हत्या कर दी है । रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 103(1),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा तत्काल आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (बागली) सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री सुजावल जग्गा (परिविक्षाधीन भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर से आरोपी दीपक एवं सुनेर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा मृतक कन्हैया की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कारित करना स्वीकार किया । आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री सुजावल जग्गा (परिविक्षाधीन भा.पु.से.), उनि हर्ष चौधरी,आई.एस.एक्का,आर अजय,अमित नाहर, अर्पित, आशीष, निलेश,चालक विशाल,सैनिक अर्जुन एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay