तलरेजा ने देहांत के बाद दो लोगों को दी रोशनी

तलरेजा ने देहांत के बाद दो लोगों को दी रोशनी

देवास। मनोहर लाल तलरेजा के सुपुत्र श्री विकास तलरेजा (उम्र 48 वर्ष) का आकस्मिक निधन महात्मा गांधी अस्पताल में हो गया। वे अपने निवास स्थान पर अचानक गिर पड़े थे, तत्पश्चात उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, किंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में उपस्थिति के समय विक्की के बड़े भाई राजेश तलरेजा ने अपने अन्य बड़े भाइयों अनिल तलरेजा और राकेश तलरेजा को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिवार की सहमति के पश्चात श्री तलरेजा द्वारा आई बैंक को नेत्रदान हेतु सूचित किया गया। आई बैंक के तकनीशियन द्वारा दिवंगत के दोनों नेत्रों से कॉर्निया प्राप्त किए गए, जिससे दो नेत्रहीनों को दृष्टि प्रदान की जा सकेगी। यह सराहनीय कार्य पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। उठावने से पूर्व, पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के अध्यक्ष श्री अनिल पंजवानी, सचिव अशोक पेशवानी एवं समाजसेवी मनोज राजानी द्वारा परिजनों को नेत्रदान प्रमाणपत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर समाजजनों से यह भावुक अपील भी की गई कि “जब भी इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो, संयम से काम लें और नेत्रदान कर दो लोगों का जीवन रोशन करें।” नेत्रदान – जीवनदान है।

Post Author: Vijendra Upadhyay