अमलतास अस्पताल में इलिज़ारोव तकनीक पर कार्यशाला का सफल आयोजन
डॉ. अरविंद वर्मा ने की लाइव सर्जरी, देशभर से विशेषज्ञ हुए शामिल
देवास। हड्डी रोग चिकित्सा में नवाचार और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमलतास अस्पताल, देवास में इलिज़ारोव तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देशभर से आए हड्डी रोग विशेषज्ञों, सर्जनों, मेडिकल शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण रहे मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद वर्मा, जिन्होंने एक जटिल हड्डी रोग की लाइव सर्जरी कर ‘इलिज़ारोव तकनीक’ की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उनके साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी तकनीक पर अपना अनुभव साझा किया। यह सत्र प्रतिभागियों के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ व्यावहारिक दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी रहा।
कार्यक्रम में थ्योरी सेशन, केस प्रेजेंटेशन और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग जैसे हिस्सों के माध्यम से प्रतिभागियों को तकनीक का गहन ज्ञान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य चेयरपर्सन रहे अमलतास अस्पताल के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया, डीन डॉ.ए.के.पीठवा, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन की भूमिका निभाई डॉ. अंकित वर्मा ने। कार्यशाला के कोर्स डायरेक्टर रहे डॉ. समीर कुरैशी, एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर रहे डॉ. सिद्धार्थ बेदिया, जिनके कुशल संचालन से पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने कहा कि, “भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक और प्रशिक्षणात्मक आयोजनों का क्रम जारी रहेगा ताकि चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और उच्च गुणवत्ता को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहे।