पांच दिवसीय निशुल्क तनाव मुक्ति शिविर 13 अप्रैल से

पांच दिवसीय निशुल्क तनाव मुक्ति शिविर 13 अप्रैल से

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ‘राजयोग अनुभूति केंद्र’ मोती बंगला, देवास द्वारा मोती बंगलासेवा केंद्र पर” तनाव से मुक्ति” हेतु 5 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल रविवार से 17 अप्रैल गुरुवार को किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 7 से 8:30 तथा संध्या 7:00 से 8:30 बजे तक रहेगा। जिसमें से किसी भी एक समय में लाभ लिया जा सकता है। तनाव से मुक्ति शिविर में मन में स्थिरता, असीम शांति, आपसी संबंधों में मधुरता, आत्मविश्वास एवं मनोबल में वृद्धि, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का विकास आदि विषयों पर शिविर को बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी तनाव से मुक्ति के टिप्स देंगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay