ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई

* युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध देवास पुलिस की कार्यवाही ।
* लगातार एक माह तक मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों केआधार पर चिन्हित करने के बाद दी गई संयुक्त दबिश।
* 06 थानों के 100 पुलिसकर्मियों की 25 पृथक पृथक टीमों ने 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही कर मादक पदार्थके बडे संगठित गिरोह किया खुलासा।
* कुल 2,56,000/- का मादक पदार्थ जप्त, 20आरोपी गिरफ्तार ।

देवास पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ़्त से बचाने के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत एक बड़ी और संगठित कार्यवाही को अंजाम दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में एक माह की सतत निगरानी, मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई।

दिनांक 11 एवं 12 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। इस संयुक्त कार्यवाही में देवास जिले के छह थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 25 टीमों में विभाजित होकर 24 घंटे के भीतर समन्वित कार्रवाई की और मादक पदार्थों के बड़े संगठित गिरोह का खुलासा किया। कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 16 किलोग्राम अवैध गांजा और एक तीन पहिया वाहन जप्त किया गया। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹2,56,000 है।

पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 8/20 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 253/2025, थाना औद्योगिक क्षेत्र में क्रमांक 361/2025 और 363/2025, थाना सिविल लाइन में 183/2025 और 185/2025, थाना बैंक नोट प्रेस में 356/2025 और 357/2025, थाना नाहर दरवाजा में 101/2025 तथा थाना भौंरासा में 128/2025 अपराध दर्ज हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में कलीम पिता अब्दुल रज्जाक निवासी जय प्रकाश मार्ग देवास, शाहिद खान पिता शफदर खान निवासी इटावा, शोयब पिता शहजाद पठान, जोयेब उर्फ जोजो पिता जाहिद शेख, समीर उर्फ मोटा पिता सलामुद्दीन शाह, आयाज उर्फ आयान पिता इकबाल खान, समीर पिता कल्लू खां, कृष्णपाल उर्फ कृष्णा पिता देवेन्द्र खिंची, जगदीश पिता पुराजी यादव, अलताफ पिता रफीक खां, सोहेल उर्फ बवाल पिता जाकिर कुरैशी, अर्जुन पिता उत्तम सिंह राजपूत, अजय उर्फ अज्जू पिता दयाराम लोधी, सलीम पिता हुसैन मंसूरी, जलाल पिता सलीम मंसूरी, इसरार खान उर्फ इसरु पिता नन्हे खां, अयूब शेख पिता इस्माइल शेख, गाजु उर्फ गाजी खान पिता सईद खान, इरफान पिता शफीक मंसूरी एवं सोहेल पिता शरीफ शेख शामिल हैं।

इनमें से कई आरोपियों पर पूर्व से ही गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सोहेल उर्फ बवाल के विरुद्ध कोतवाली एवं औद्योगिक क्षेत्र थाने में मारपीट, धमकी और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। कलीम पिता अब्दुल रज्जाक के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा सट्टा एक्ट के अंतर्गत 17 से अधिक गंभीर अपराध पहले से ही दर्ज हैं। समीर उर्फ मोटा, अर्जुन, जलाल, सलीम और अजय पर भी एनडीपीएस एक्ट सहित भादंवि की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

इस सराहनीय कार्य में थाना कोतवाली प्रभारी श्री श्यामचंद्र शर्मा, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया, थाना नाहर दरवाजा प्रभारी श्रीमती मंजू यादव, थाना भौंरासा प्रभारी निरीक्षक प्रीति कटारे, थाना बैंक नोट प्रेस प्रभारी श्री अमित सोलंकी, थाना सिविल लाइन प्रभारी श्री रोहित पटेल सहित उनि शैलेन्द्र परमार, यश नाईक, अरुण पिपल्दे, सउनि राकेश तिवारी, शारदा ठाकुर, प्रआर घनश्याम, पवन पटेल, आर मातादीन, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह, अरुण चावड़ा, राहुल परमार, तरुण बोडके, गौरिशंकर यादव, राजेश नायला, कमल सिंह, निलेश राणा, विजय सोनी, सुरेश धाकड़, हर्षित, अजय जाट, जय सिंह गुर्जर, राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, सर्जन सिंह मीणा, नरेंद्र, मोनिका, मनोज पटेल, सूरज, उदयप्रताप सिंह, गोपाल, नरेंद्र सिंह भदौरिया, नितिन चौहान, संजय तँवर, राकेश सिंह, रवि वर्मा, अशोक चौहान, राजेंद्र शर्मा, अभिषेक पांडे, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, बृजेन्द्र मालवीय, भगवती प्रसाद, कमल वर्मा, जितेंद्र तोमर, उमेश सिंह भदौरिया, अरुण रावत, भूपेन्द्र जादौन, लोकेश डांगी, पंकज खत्री, जोजन सिंह राजपूत, दीपक राजपूत, बलवान, रणजीत पाटीदार, नेहा नागर, साइबर सेल के प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं सचिन चौहान, सैनिक मुकेश पटेल, राहुल पटेल, बाबूलाल, बाबूलाल पटेल और सुभाष दुबे का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay