कचरे के उचित संग्रहण प्रबंधन की कचरा वाहन की सेवाओ तथा राजस्व वसुली मे उद्योगो के संपत्तिकरो की वसुली हेतु डोअर टू डोअर टेक्स वसुली वाहन सुविधा

देवास/ नगर पालिक निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मे उद्योगो से निकलने वाले कचरे के उचित संग्रहण प्रबंधन की कचरा वाहन की सेवाओ तथा राजस्व वसुली मे उद्योगो के संपत्तिकरो की वसुली हेतु डोअर टू डोअर टेक्स वसुली वाहन सुविधा प्रदान की गई। कार्यालय मे वाहनो का लोकार्पण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा महापौर सुभाष शर्मा, एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज अध्यक्ष अशोक खण्डेलिया, आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज कार्यलय मे किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्रीमंत पवार ने कहा कि निगम द्वारा कचरा संग्रहण एवं संपत्तिकर वसुली वाहन की सुविधाओ से उद्योगो के लिये बेहतर साबित होगा। जहॉ एक ओर उद्योगो से निकलने वाले कचरे के उचित प्रबंधन, कचरे का सही तरीके से निपटान होकर क्षेत्र साफ सुथरा एवं सुन्दर बना रहेगा। वही दुसरी ओर उद्योगो को संपत्तिकर व अन्य करो को भरने की टेक्स वसुली वाहन की सुविधा भी अपने उद्योग मे ही मिलेगी। इस अवसर पर महापौर श्री शर्मा ने कहा कि निगम का मूल कार्य, नागरिक सुविधायें प्रदान करना, उद्योगो से निकलने वाला कचरा, खुले स्थानो पर न फैले, जिससे गंदगी न हो इस लिये उद्योगो को कचरा संग्रहण हेतु वाहन की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होने आगे कहा कि हमारे द्वारा उद्योगो मे काम करन वाले शहर के श्रमिको को दुर्घटनाओ से बचाव हेतु हमारे द्वारा एबी रोड के दोनो तरफ समानान्तर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जो विकास नगर तक है। हम इसे रसुलपुर तक श्रमिको की सुविधाओ हेतु प्रस्तावित करेगें। कार्यक्रम मे आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा दी जा रही दो सेवाओं को प्रदान करने में तत्पर रहेंगे। उद्योग भी शहर विकास में निगम को सहयोग करेंगे। निगम द्वारा कचरा संग्रहण वाहन की सुविधा के साथ उद्योगों के निगम के बकाया करों के जमा करने की सुविधा डोर-टू-डोर दी जा रही है। कचरा वाहन से कचरा संग्रहण होने से क्षेत्र में खाली स्थानों पर कचरे के फेंकने से गंदगी नहीं होगी। क्षेत्र साफ सुथरा बना रहेगा। एचडीएफसी बैंक के माध्यम से निगम द्वारा कर संग्रहण कराया जावेगा। इस हेतु एचडीएफसी बैंक अपनी मुफ्त सेवायें कर संग्रहण मे देगा। निगम उद्योगो के संपत्तिकर के खाते एचडीएफसी बैंक से संधारित होगें।
कार्यक्रम मे एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री खण्डेलिया ने विधायक श्रीमंत पवार, महापौर श्री शर्मा, आयुक्त श्री चौहान को उद्योगो हेतु प्रदत्त की जा रही वाहनो की सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मे ग्रीन बेल्ट की भूमि को विकसीत करने मे सहयोग प्रदान करता है तो इन्डस्ट्री ग्रीन बेल्ट विकसीत करेगी। उन्होने फ ायर स्टेशन की सुविधाओ मे वर्तमान मे आ रही बाधा मे पुलिस फायर ब्रिगेड इन्दौर की कार्यवाही पर विधायक से मुख्यमंत्री एवं पीएस से शासन स्तर पर चर्चा करने के अनुरोध पर विधायक द्वारा शीघ्र चर्चा कर निर्णय कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव अरिहंत गॉधी ने किया तथा कार्यक्रम मे उद्योगपति गिरीश मंगल, ऐ.के. मिश्रा, आमरजीतसिह खनूजा सहित एचडीएफसी बैकं के कल्स्टर हेड कपिल बदलानी, ब्रॉच मेनेजर अंकित ओझा, सहायक ब्रॉच मेनेजर महेन्द्रसिह परमार सहित उद्योगपति एवं नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप आवटे, ओम जोषी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रेवंत राजोले, पार्षद प्रतिनिधी मिलिंद सोलंकी, एल्डरमेन भरत चौधरी, अनिल नागर, कुन्दन दुबे, मनोज भारद्वाज राज नेगी, निगम राजस्व अधिकारी सीएस जाट, भस्कर राव सरमंडल आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply