शौर्य यात्रा को लेकर राजपूत समाज की बैठक 22 को

 

शौर्य यात्रा को लेकर राजपूत समाज की बैठक 22 को

देवास। आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकलने वाली शौर्य यात्रा को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज की बैठक 22 मई की शाम 6 बजे मक्सी रोड पर स्थित राजपूत परिसर में आयोजित की गई है। शौर्य यात्रा संयोजक तंवरसिंह चौहान ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शौर्य यात्रा निकाली जाएगी, जो स्थानीय महाराणा प्रताप चौराहा (भोपाल चौराहा) से प्रारंभ होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए सयाजी द्वार पहुंचेगी। बैठक में सभी राजपूत बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay