देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा युवा जोड़ो अभियान के अन्तर्गत आगामी 25 से 28 जनवरी को नागपुर में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इस हेतु पूरे भारत मे युवा क्रांति रथ भ्रमण पर है जिनका लक्ष्य है युवाओ का परिष्कार कर उनकी प्रतिभा को समाज के लिए समर्पित करना।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि इस यात्रा में सम्पूर्ण देश की तरुणाई का आवाहन हेतु चारो दिशाओ से चार क्रांति रथ निकाले गए है चारो रथ सम्पूर्ण भारत का मंथन करते हुए जनवरी 2018 तक नागपुर में सम्पन्न होने वाले युवा क्रांति संकल्प समारोह में एकत्रित होंगे । तरुण राष्ट्र की इसी चेतना को जगाने, सवारने करने हेतु यह रथ चल पड़े है।
01 जनवरी को सुबह 09 बजे उज्जैन बाय पास पर इस विराट युवा रथ का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। टोली नायक एवं अतिथियों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा गायत्री प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी एवं परिजनों ने आरती कर इस विराट रथ का अभिनंदन किया गया ।
इसी क्रम में शहर के प्रमुख महाविद्यालय जिसमें गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय, हिमालय एकेडमी विद्यालय में इस रथ के माध्यम से युवा शक्ति को प्रेरणादायीं वीडियो दिखाकर अपना परिष्कार की भावना जाग्रत करने का प्रयास किया गया ।
विद्यालयो में नशामुक्ति, पर्यावरण शोधन और स्वच्छता व हमारे दायित्व विषय पर बड़ी स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जो बच्चो को बहुत ही रोचक लगी और प्रभावी साबित हुई ।
भव्य रथ के साथ कन्हैयालाल मोहरी, शेषनारायण परमार, देवकरण कुमावत, भारत सिंह बनाफर, योगेंद्र गिरी, हजारीलाल चौहान, केशव पटेल, जगदीश चौहान, सालिगराम सकलेचा, महेश चौधरी, विनोद पांचाल, राजेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे । अंत मे शक्तिपीठ पर सबका भोजन प्रसाद हुआ और विराट रथ की बिदाई दी गई ।