अमानत अली खान साहब की 70वीं पुण्यतिथि मनाई

विश्व के प्रसिद्ध ठुमरी गायक एवं इस देश की विख्यात लता मंगेशकर के उस्ताद अमानत अली खान साहब की 70वीं पुण्यतिथि पर माननीय प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनोज राजानी जी ने पधारकर पुष्प माला अर्पित की एवं फातेहा सलीम उद्दिन मौलाना ने पढ़ी साथ में संतोष मोदी ,जाकिर उल्लाह शैख़, हाजी अजीज मंसूरी साहब, मुकेश सोलंकी, वाजिद खान, मुनव्वर खान, आनंद गुप्ता ,फरीद खान ,बाबू पेंटर, बालक दास साहिब ,राहीद मंसूरी, फेरु मास्टर, राजेंद्र दावर, मोहम्मद काशिफ, रशीद खान, जावेद खान ,कैलाश जी ,शकूर भाई ,असलम खान भी मौजूद थे

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply