मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
विद्यालय में बच्चों को अब मिलेगा आरओ का पानी
—————————————-
देवास . शहर के ग्रामीण अंचल में आगरोद संकुल के ग्राम बिजेपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिजेपुर के बच्चों को अब आरओ का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा.
शाला के प्रधान अध्यापक किशोर कनासे के विशेष प्रयासों से शहर के उद्योग एसटीआई सानो इंडिया लिमिटेड की सीएसआर गतिविधियों के तहत नव वर्ष में ये सौगात विद्यालय के बच्चों को मिली है
आज एक सादे समारोह में एसटीआई सानो के नरेन्द्र जैन, संतोष कुरावरे, अमित सुराना,देवेन्द्र तिवारी एंव राकेश राघवन द्वारा स्कूली बच्चों के पेयजल हेतु आरओ शाला के प्रधानअध्यापक किशोर कनासे को स्कूल में सौंपा गया.इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत स्कूल के जनशिक्षक मुकेश तिवारी,बालकृष्ण पटेल,आनन्द मेहता ने किया. इस अवसर पर ग्राम सरपंच कृष्णपाल सिंह गोहिल विशेष रूप से उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी विगत माह प्रधानाध्यापक किशोर कनासे के विशेष प्रयासों से शाला के बच्चों के लिए कम्पूटर उपलब्ध करवाए गये थे,