मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
मरीजों से अवैध वसूली पर कटा एक माह का वेतन
———————-
जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था,गंदगी,दुर्व्यवहार,
डॉक्टरों की अनुपस्थिति और मरीजों से अवैध रूप से इनाम के रूप में वसूली की शिकायतें आमतौर पर सामने आती रही है जिनपर योग्य कार्यवाही के आवश्यक निर्देशो के लिए
आज अचानक जिलाधीश आशीष सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और अपने सघन दौरे में उन्होनें न सिर्फ गंदगी और अव्यवस्था देखी बल्कि प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों द्वारा इनाम के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत भी सुनी और उसपर तुरंत एक्शन भी लिया।
आज जब जिलाधीश आकस्मिक दौरे पर निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे तो प्रसूति वार्ड में भर्ती महिला मरीजों ने महिला सफाईकर्मी और आया द्वारा पांच पांच सौ रुपये लिए जाने की शिकायत जिलाधीश को की जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिलाधीश ने दोनों दोषी कर्मचारियों के एक एक माह के वेतन काटने और प्रसूति वार्ड इंचार्ज का सात दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया साथ ही साफसफाई पर असंतोष जाहिर करते हुए एक सप्ताह में नई एजेंसी को काम सौपने की बात कही ।
जिलाधीश ने कर्मचारियों और जिम्मेदारों को सचेत करते हुए व्यवस्था में सही बदलाव को कहा और एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण की बात की ।
उम्मीद की जानी चाहिए कि अस्पताल की दशा में इस प्रकरण के बाद कुछ सकारात्मक बदलाव आए ।