देवास। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि भक्त मण्डल के 250 सदस्यों का एक दल 3 दिवसीय ब्रज यात्रा के लिये 5 जनवरी को सायं 4 बजे ट्रेन से रवाना हुआ।
भरत चौधरी, राजकुमार ठाकुर, विपिन रघुवंशी, संजय महाजन,अजय अग्रवाल आदि ने दल का स्वागत कर रवाना किया।
यह दल 6 जनवरी को बरसाना, नंदगांव, आशेश्वर महादेव एवं वृंदावन की यात्रा करेगा। 7 जनवरी को प्रात: 8 बजे से बाबा गिरिराज जी की परिक्रमा प्रारंभ होगी। पूरी परिक्रमा में भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते परिक्रमा का आनंद लेंगे। परिक्रमा में श्रद्धालु भगवान राधाकृष्ण का सुसज्जित रथ के साथ हाथों में ध्वज लेकर एक विशेष वेशभूषा में शामिल होंगे। परिक्रमा के दौरान बाबा के मुखारविंद को फूल बंगले से सजाकर छप्पन भोग आदि लगाया जाएगा एवं सभी सदस्यों द्वारा बाबा का दूध से अभिषेक किया जाएगा तथा परिक्रमा मार्ग पर दूध की धार लगाई जाएगी। सभी भक्त नंगे पैर परिक्रमा करेंगे एवं प्रभु से देश एवं विशेष रूप से देवास व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे। इसी कड़ी में 7 जनवरी की रात्रि 11 बजे मथुरा से रवाना होंगे तथा 8 जनवरी को प्रात: 11 बजे देवास स्टेशन पर पहुंचेगे