स्वच्छता संदेष के नुक्कड नाटक का मंचन

विद्यार्थियो द्वारा शहर की सफाई के प्रति आकर्षक प्रस्तुती
…………………………………………
देवास/ वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद ताहेरा परवेज शेख द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मे पहल की गई। उनके सहयोग से वार्ड मे क्षेत्र के गजरा गियर्स चौराहे शहीद पार्क के सामने शहर की एनजीओ साहस एवं संस्था एवं स्कालर अकादमी देवास के विद्यार्थियो द्वारा स्वच्छता के संदेशो के नुक्कड नाटीका का आकर्षक मंचन किया गया। महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा उक्त नुक्कड नाटीका मंचन को देखकर विद्यार्थियो द्वारा स्वच्छता के संदेशो की मुक्त कंठ से सराहते हुये शहर की स्वच्छता के प्रति बच्चो के इस जनजागरण के कार्यक्रम को अनुकरणीय बताया।
नाटीका के माध्यम से किये गये विद्यार्थियो द्वारा खुले मे शौच के दुष्परिणाम, कचरा खुले मे फैलाने से शहर मे गंदगी फैलाने, बिमारियो के फैलने, कचरा गाडीयो मे कचरा डालने, स्वच्छता गीत का संदेश दिया। चौराहे से गुजरने वाले लोगो द्वारा उक्त नाटीका के मंचन को देखा।
इस अवसर पर पार्षद राजेष डांगी, पार्षद प्रतिनिधी परवेज शेख, सुनील योगी, मुकेश शर्मा, संस्था स्कुल डायरेक्टर ज्योति देशमुख, देवकरण कुमावत, नौषाद अली, जूगनू, विष्णु श्रीवास्तव, संजय कराडे, बदरूद्दीन शेख, असलम शेख मुन्ना, गंगाराम तारोलिया आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply