अपनी विविधताओं एवं विशेषताओं को बरकरार रखते हुए एक बार फिर भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 07.01.18 रविवार को एक Kids’ Show का आयोजन किया गया। जिसमें 2 वर्ष 3 माह से 6 वर्ष 3 माह के बच्चों के मध्य स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं तेजस्वी बालक/बालिका प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
शहर के विख्यात एवं अनुभवी डाॅक्टर्स के द्वारा बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही कई रोमांचक प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों का बोैद्धिक स्तर भी जाना गया। इस अवसर पर अपना अमूल्य समय निकालकर निर्णायकगण के रूप में डाॅ. एम.एम. अग्रवाल, डाॅ. के.के. धूत , डाॅ. एल.एन. माहेश्वरी, डाॅ. निलेश गगरानी , डाॅ. शाहबाज खान , डाॅ. विशाल दुबे एवं डाॅ. अनुराधा शर्मा-आॅक्यूपेशनल थैरेपिस्ट-इन्दौर रहे।
कार्यक्रम के इस उपलक्ष्य पर डाॅ. के. के. धूत- विनायक हाॅस्पिटल देवास ने अपने उद्बोधन में सभी अभिभावको को बच्चों के पालन-पोषण संबंधी मुख्य जानकारियाॅं दी साथ ही डाॅ. अनुराधा शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में अभिभावकों से बच्चों की व्यावहारिक समस्याओं , सकारात्मक पालन-पोषण एवं उनके आत्म विष्वास को बढ़ाने संबंधी जानकारियाॅं दी। समस्त प्रतियोगिताओं के आधार पर छोटा भीम अवार्ड विजेता गुप ए- हिती जैन, गुप बी- चयन बहेरिया, गुप सी- काव्या गोयल एवं गुप डी- अंश गौतम रहे। Kids’ Show के सभी विजेताओं, उपविजेताओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को भी उपहार दिये गए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेरी रूमल एवं श्रीमती संगीता जड़े के द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती इज़ाबेल द्वारा माना गया।