बच्चो के लिए सबसे भरोसे की सवारी सिर्फ स्कूल बस ही….

विजेंद्र उपाध्याय, देवास
……………………
अगर आप किसी भी अभिभावक से पूछेगे की अपने बच्चो के लिए स्कूल जाने – आने के लिय आप किस वाहन का उपयोग करना चाहेगे तो जो अभिभावक बच्चो को खुद स्कूल नही छोड़ पाते हे तो उनमे से अधिकतर अभिभावक बस को ही सुरक्षित मानेगे। वेन, ऑटो व मैजिक को दूसरे विकल्प में रखेगे।
हर अभिभावक अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते है उसके मद्देनजर वो सबसे पहले अपने बच्चे के लिए अच्छे स्कूल को तलाशता है फिर वहाँ की सुविधाओ को देखता है। आज के समय में हर तरह के स्कूल मौजूद है जो अपने-अपने स्तर पर बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ एक्टिविटी ओर दुनिया भर की सुविधा प्रदान कराते है जिससे बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके व उनका उज्जवल भविष्य संवर सके ।
आज के समय को देखते हुए अभिभावक स्कूल की सारी सुविधाओ में से सबसे महत्वपूर्ण सुविधा बच्चे को घर से स्कूल तक जाने और आने की सुविधा को देखता है, कई अभिभावक खुद यह कार्य करते हे पर जिनके पास समय की कमी रहती हे वो स्कूल पर ही आश्रित रहते हे, यदि स्कूल की ओर से बस सुविधा है तो मैंनेजमेंट द्वारा कई बातो का ख्याल रखा जाता है जैसे बस का ड्रायवर और उसका सहायक केसा है उनका व्यवहार केसा हे स्कूल में उन्हें समय समय पर टैनिग भी दी जाती है। साथ ही बसों में Gps ट्रेकिंग सिस्टम केमरा, स्पीड गवर्नर भी रहता हे जिसे सुचारु रूप से चलाना स्कूल मेनेजमेंट का दायित्व हे। यदि इसमें कुछ गड़बड़ रहती हे तो अभिभावक उस पर कार्यवाही कर सकता हे।

वही दूसरी और स्कूल अपनी ओर से बस सुविधा नही दे पाता है तो अभिभावकों को फिर मजबूरन वेंन, ऑटो व मैजिक पर आश्रित होना पड़ता है।
आपको जानकर यह हेरानी होगी की वेन, ऑटो व मेजिक सभी लगभग बिना परमिट के बच्चो को स्कूल छोड़ते हे और लाते हे यहा तो Gps ट्रेकिंग सिस्टम केमरा, स्पीड गवर्नर तो दूर की बात हे। साथ ही बच्चों को किस तरह से बेठा कर ले जाते हे वो सब जानते हे पर कोई उसका विरोध नही करता हे क्योकि यह सुविधा स्वंय द्वारा तैयार की हुई होती हे पर अब समय आ गया हे की अभिभावकों को इस और ध्यान देना होगा।

अभिभावक होने के नाते हमे भी कुछ सोचना जरुरी हे और उन बातो को जानना जरुरी हे जेसे…….
– बच्चे की स्कूल बस हर तरह से फिट या सुरक्षित हे की नही?
– स्कूल में कुछ घट्ना होती हे तो वह मुद्दा देश स्तर पर चले जाता हे। फिर हमारी वेन, ऑटो व मेजिक को लेकर इतनी लापरवाही
क्यों?
– स्कूल द्वारा कई परेशानियों के चलते यदि बस सुविधा बंद कर दी जाती हे तो हम बच्चो को केसे स्कूल पहुचायेगे?
– हर स्कूल हर सुविधा अच्छे के लिए ही देता हे लेकिन यदि वही सुविधा उस मेनेजमेंट की दुविधा बन जाये तो मेनेजमेंट क्या
करेगा?
– आये दिन सरकार द्वारा स्कूल के लिए सख्त से सख्त नियम आ रहे हे ऐसे में स्कूल का आधा समय उन सब चीजो को पूरा
करने में हो जाता हे, तो वो हमारे बच्चो को शिक्षा कब दे पायेगे?
– स्कूलों दवारा हर समय 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा सरकारी कार्यकर्मो में रैली या दोंड कराई जाती हे तो स्कूलों की क्या
मज़बूरी रहती हे जो हमारे बच्चो को ही बार- बार वो उसमे शामिल करते हे?
– हर चुनाव या सरकारी कार्यक्रम में हमारे बच्चो की सुविधा की स्कूल बस को सरकार दवारा जब्त कर बच्चो को दुविधा में क्यों
डाल दिया जाता हे?

आखरी में एक विनती और करुगा की जहा तक हो आप अपने अपने बच्चो को अपने ही क्षेत्र के स्कूलों में ही पढाये ताकि वह जाने आने में ज्यादा परेशान न हो….

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply