सेंट मैरिज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

सेंट मैरिज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह रहे उपस्थित

देवास। सेंट मैरिज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवास में वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह, उल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस वर्ष का आकर्षक विषय रहा मूल्यों की गूंज भविष्य की दृष्टि, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और उज्जवल भविष्य की दिशा में सकारात्मक सोच विकसित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश ऋतुराज सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एफ .एस .एम.ए परिवार की सिस्टर एलसा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर स्वागत गीत से हुआ।विद्यालय प्राचार्या सिस्टर निशा द्वारा शब्दों के माध्यम से अतिथिगण एवं अभिभावकों को स्वागत किया एवं जानकारी दी। उक्त आयोजन मे विद्यालक के 965 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं मूल्यों की गूंज भविष्य की दृष्टि पर आधारित कार्यक्रम मे अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मूल्यों की गूंज भविष्य की दृष्टि की थीम को जीवन्त किया। नृत्य, नाटक, योग, आत्म रक्षा और समूहगान के हर प्रदर्शन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और यह संदेश दिया कि मूल्य ही वह आधार हैं जिन पर उज्जवल भविष्य की इमारत खड़ी होती है। मुख्य अतिथि ऋतुराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में संस्कार और मूल्य ही उनके जीवन की वास्तविक पूंजी हैं। इन्हीं से भविष्य का भारत सशक्त और उज्जवल बनेगा जिलाधीश ने आयोजन मे सहभागिता कर रहे विद्यार्थी एवं हजारों की संख्या मे उपस्थित हुए अभिभावक एवं विद्यालय को ऐतिहासिक आयोजन करने हेतु शुभकामनायें प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि सिस्टर एलसा ने विद्यार्थियों से अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भाव को जीवन में अपनाने का आह्वान किया एवं अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ है ज्ञान के साथ मूल्य और संवेदना का विकास । समारोह में विद्यालय परिवार, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया गया। विद्यालय की उप प्रचार्या सिस्टर मारिया गोरिटी द्वारा पधारे सभी अतिथि, अभिभावक, विद्यार्थी विद्यालय परिवार के समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। अंत मे कार्यक्रम का समापन स्कूलगान के साथ हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay