डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट की मैत्री यात्रा संपन्न

देवास। 9 जनवरी को लायनेस क्लब देवास की सेवा गतिविधियों के साथ डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट की मैत्री यात्रा संपन्न हुई। ला. सरला सामरिया ने अपने उद्बोधन में देवास क्लब की सेवा गतिविधियों ओर कार्यशैली की प्रशंसा व सराहना की। आपने पर्यावरण बचाने, महिला सशक्तिकरण, बाल, वामा, वृद्धजनों की सेवा करने की बात कही। वहीं पोलीथिन व प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने की सलाह दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ला. सफिया कुरेशी ने महिला स्वावलंबन और जरूरतमंदों तक अपनी पहुंच और छोटी ही सही सार्थक गतिविधियों से रूबरू करवाया । विशेष अतिथि पूर्व महापौर ला. रेखा वर्मा ने अन्न रक्षाम ,जीवदया और भूखों को भोजन के अपने लक्ष्य पर सतत काम करने की बात कही। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रा.वि. बीरखेडी को कुर्सियां, टेबल व पंखा दान किया एवं एक जरूरतमंद बालिका को सिलाई मशीन दी गई। तीन नये सदस्यों को शपथ दिलाई एवं क्लब के वार्षिक कैलेण्डर का अनावरण एवं विमोचन भी डि.प्रे. ला. सरला सामरिया ने किया। सचिव ला. हीना राठौर ने क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी एवं कोषाध्यक्ष ला. सुषमा गुप्ता ने क्लब की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन गरिमा सोनी ने किया तथा आभार ला. मनीषा उपाध्याय ने माना। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य उपस्थित थीं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply