स्थानीय बी.सी.जी. शिक्षा महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती युवा उत्सव के अवसर पर सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के डॅायरेक्टर श्री प्रयासगौतम, श्री समाधान गौतम विशेष रूपसे उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ.पी.डी.सक्सेना सर ने की। विशेष अतिथि के रूप में डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित थी। अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए बताया कि वर्तमान बदलते हुए परिवेश में विवेकानंद जी के विचारों को अपनाया जायें तभी हम 21वी सदी को भारत की सदी बना पाएंगें, योग और प्राणायाम जहां एक ओर हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है वहीं दूसरी ओर मन और बुध्दि को शुध्द बनाता है, इसलिए योग को हमें जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करना चाहिये।