देवास। मालव सुर संगम के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उभरती हुई प्रसिद्ध गायिका शिफा अंसारी को मालव कोकिला सम्मान से सम्मानित किया गया। आयोजक सलीम शेख कांचवाले ने बताया कि इंडियन आइडियल विनर शिफा अंसारी ने प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार रविन्द्र जैन से संगीत की शिक्षा अर्जित करने के पश्चात रामानंद सागर के सीरियल रामायण, मीरा तथा द्वारकाधीश के गीतों में अपनी आवाज दी। इंदौर सहित देश के अनेक बडे शहरों में प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ पाश्र्व गायिकाओं के अंदाज में मधुर प्रस्तुति दे चुकी है। फिलहार यूएसए में आयोजित फिल्म संगीत के आयोजन के लिये मालव प्रांत से पहली बार शिफा अंसारी का गायिका के रूप में चयन होने पर देवास के खेड़ापति होटल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त विशालसिंह, एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, इंदौर के प्रसिद्ध बिल्डर प्रकाश कुकरेजा ने शिफा अंसारी को शाल श्रीफल एवं मालव कोकिला का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत मालव सुर संगम के संयोजक आनंद कोठारी, आयोजक सलीम शेख, हिमांशु राठौर बाबा, गायिका निक्की सेन, मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा आदि ने किया। स्वागत भाषण अनिलराजसिंह सिकरवार ने दिया। इस अवसर पर शिफा अंसारी का सम्मान विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों में दृष्टिहीन कल्याण केन्द्र के बलजीतसिंह सलूजा, राधेश्याम सोनी, राजेन्द्र मूंदड़ा, सिक्ख समाज के त्रिलोचन सिंह खनूजा, दीपसिंह जुनेजा, त्रिलोचन सिंह चावड़ा, इंदौर की सुर वंदन संस्था के अध्यक्ष संजय बाहेती, हरिभाई, मनीष काबरा, संजय दुबे ने किया। सिंधी समाज के अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, राम मनवानी ने भी शिफा का सम्मान किया।
रियासत काल से देवास संगीत साधकों की साधना स्थली रही है
मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास रियासत के महाराज कृष्णाजीराव पवार स्वयं शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ थे। उन्होंने अपने रियासतकाल में देवास घराना गायकी को स्थापित कर रजबअली खां, अमानत अली खां, कुमार गंधर्व जैसे अनेक गायकों को आदर व सम्मान दिया। संगीत साधकों का सम्मान देवास की परम्परा है। मालव सुर संगम द्वारा शिफा अंसारी जैसी गायिका का सम्मन करके देवास की संस्कृति आगे बढ़ रही है। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गायिका शिफा अंसारी को शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर एडव्होकेट अशोक वर्मा, प्रो. आदित्य लुणावत, संदीप जैन, डॉ. नीरज खरे, डॉ. संध्या खरे, डॉ. बी.के.तिवारी, डॉ. अरूण दुबे, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, एल्डरमेन भरत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कहार, मंडल अध्यक्ष ओम जोशी, गुरूचरणसिंह सलूजा, विजेन्द्र उपाध्याय, रणजीतसिंह पंजाबी, दिलीप शर्मा, खनिज अधिकारी अजय मिश्रा, आर एस उईके सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दैनिक जागरण के वर्ष 2018 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया तथा आभार सुरवंदन संस्था के रूपेश ने माना।