देवास। श्री कृ प महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति द्वारा देवास की लोकप्रिय विधायक श्रीमन्त राजमाता गायत्री राजे पवार जी की उपस्थिति में एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार और समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक के विशेष आतिथ्य में समिति के सदस्य श्री राधेश्याम जी सोनी ,श्री गणेश जी काबरा ,श्री विशाल जी अग्रवाल ने एक एक कम्प्यूटर सेट और श्री अरविन्द जी महाजन ने पानी की टँकी महाविद्यालय की भेंट की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका शिप्रा का विमोचन किया गया।
साथ ही श्रीमन्त राजमाता जी ने महाविद्यालय के द्वार (गेट) निर्माण के लिये विधायक निधि से 5 पांच लाख की राशी देने की घोषणा की इस अवसर पर दान दाताओं को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया समिति के सदस्य रेवन्त राजोले महेश मीठे लोकेंद्र शुक्ला प्राचार्य सहित प्राध्यापक गण छात्र छात्राए उपस्थित थे