विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बसन्त उत्सव

देवास।कमलानगर स्थित विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में बसन्तोत्सव का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम संस्था की डाॅयरेक्टर श्रीमतीे पूर्णिमा गौतम द्वारा माॅं सरस्वती का पूजन किया गया एवं सभी बच्चों के द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पष्चात् संगीतमयी सरस्वती वंदना की गयी एवं बच्चों के द्वारा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बसन्तोत्सव आयोजन पर संस्था डॅायरेक्टर श्री प्रयास गौतम, श्री समाधान गौतम एवं प्राचार्य श्रीमती अंजली भाटिया तथा संगीत शिक्षक श्री मुश्ताक शाह फरीद खान एवं समस्त स्टाॅफ मौजूद थे। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्रीभारती सिंह द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply