शकील कादरी, देवास की कलम से….
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह कल शाम 7 बजे मल्हार स्मृति मन्दिर में आयोजित हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथी माननीय विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार साहब देवास थी, अध्यक्षता माननीय महापौर सुभाष शर्मा जी ने की, विशेष अतिथि के रूप में जिलाधीश आशीष सिंह साहब,पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह साहब, मुख्य कार्यपालन यंत्री राजीव रंजन मीणा साहब, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान साहब,नगर पालिका निगम अध्यक्ष अंसार अहमद साहब, स्वास्थ समिती अध्यक्ष श्रीमती पुर्णिमा खण्डेलवाल मेडम थी….
अपनी तरह के पहले औऱ अनूठे गरिमामय कार्यक्रम में नगर के अमुमन सभी गणमान्य नागरिक पत्रकार डॉक्टर,इंजीनियर, शिक्षाविद, उद्योगपति, नगर के टॉप मोस्ट व्यवसायी औऱ सभी विभागों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित कार्यक्रम की भव्यता को प्रकट कर रही थी, शानदार औऱ रंगारंग कार्यक्रम मे राष्ट्रीय चेनल पर कई शो में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने देश की विभीन्नं सांस्कृतियो, प्रदेशो के गीतों एवं राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गीतों से शानदार शमा बांधा, उज्जैन की नन्ही बालिका ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी….
तत्पश्चात पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ पुरुस्कार वितरण में प्रतिभागी संस्थानों स्वच्छ होटल, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ हास्पीटल, स्वच्छ रहवासी संघ, स्वच्छ बाजार संघ के विजेताओं को क्रमशः प्रथम,दिवितीय, तृतीय सम्मानों से सम्मानित किया गया, स्वस्थ होटल में रामाश्रय पैराडाइस, खेड़ापति इंटनेशनल, अविरात इन, स्वच्छ स्कूल में किंग जार्ज स्कूल, पदमजा स्कूल, बी सी एम स्कूल, स्वस्थ अस्पताल में प्राईम हॉस्पिटल, संस्कार हास्पीटल, देवास हॉस्पिटल , स्वच्छ बाजार संघ में सुपर मार्केट संघ को सम्मानित किया गया, स्वच्छ रहवासी संघ की दो अलग अलग सम्मानीत नारी शक्ति को भी सम्मानित किया गया, रेस्टोरेन्ट से अपना रेस्टोरेन्ट, संतुष्टि रेस्टोरेंट, एनी टाईम बेकरी एवं एक अन्य रेस्टोरेंट संचालक सम्मानित हुए यहां सम्मान समारोह खत्म हुआ, स्कूल संघ, अस्पताल संघ, होटल संघ के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया एवँ गायक कलाकारों ने मंच सम्भाला औऱ करीब 7,8 राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गानो की प्रस्तुतियां दी…. तब तक हाल आधा खाली हो चुका था बचे थे तो कुछ प्रोत्साहन पुरूस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, लेकिन समय की अधिकता को देखते हुए वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, कार्यक्रम की विशेषता यह रही की प्रशासनिक मुखिया कार्यक्रम प्रारम्भ होने से कार्यक्रम समापन होने तक कार्यक्रम में उपस्थित थे…. कार्यक्रम में किसी तरह का भाषण देखने मे नही आया, न ही मंच पर बैठक व्यवस्था थी जो की एक शानदार पहल थी… हाल की बैठक व्यवस्था एवँ सजावट शानदार की गई थी….. कार्यक्रम का शानदार संचालन अरविन्द त्रिवेदी जी ने किया..