सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी देवास में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी देवास में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा झंडा वंदन किया गया एवं प्राचार्या द्वारा एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा की गई परेड की सलामी ली गई। तत्पष्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वार्षिक खेल उत्सव के अंतर्गत दूसरे चरण (एकल) खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अक्षत चोधरी प्रथम, सुजल सिंह ठाकुर द्वितीय व अंश सेन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 200 मीटर दौड़ में षिवकुमार यादव प्रथम, विशाल राजपूत द्वितीय व विशाल राजपूत तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में हर्ष बरोंडिया प्रथम, षिवम पटेल द्वितीय व दक्ष दरक तृतीय रहे।
इसी प्रकार 1500 मीटर दौड़ में रिषभराज राठौर ने प्रथम, षिवराज सिंह ने द्वितीय व आदर्ष गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जंप में यषराज सिंह ने प्रथम, अश्वीन परमार ने द्वितीय व आर्यन झाला ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
4×100 मीटर रीले दौड़ में दक्ष दरक, सुजलसिंह ठाकुर, आदित्यराज बघेल व अक्षत चोधरी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जेवलिन थ्रो में सानिध्य सिंह चोहान ने प्रथम, जयेष चैहान ने द्वितीय व मनन गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाॅटपुट प्रतियोगिता में अष्विन पटेल प्रथम, सुजल नागेष द्वितीय व तनिष उपाध्याय तृतीय रहे। इसी प्रकार 4×400 मीटर रीले रेस में कृष्णा राठौर, रिषभराज राठौर, रूद्राक्ष राठौर व तनिष उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालिका वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में भूमि दुबे प्रथम, आयुषी पवार द्वितीय व सुमेधा ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में भूमि पटौले प्रथम, श्रेया चैधरी द्वितीय व महिमा शुक्ला तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में नैना राजपूत प्रथम, हर्षिता अकोतिया द्वितीय व सौम्या मेहता तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में श्रद्धा पटेल प्रथम, स्नेहा नामदेव द्वितीय, व सृष्टि नाहर तृतीय रही।
जेवलिन थ्रो में रोशनी पटेल प्रथम, खुशी राणा द्वितीय व इंसिया बोहरा तृतीय रही। शाॅटपुट प्रतियोगिता में नन्दिनी पाठक प्रथम, अनुष्का जोशी द्वितीय व वैष्णवी मौर्य तृतीय रही। लांग जम्प में खुशि नागर प्रथम, अनुष्का बजाज द्वितीय व संजना राठौर तृतीय रही।
4×100 मीटर रीले दौड़ में सृष्टि नाहर, आयुषी पवार, दीक्षा चैहान व शुभिका शुक्ला ने प्रथम स्थान अर्जित किया। 4×400 मीटर रीले दौड़ में सुमेधा ठाकुर, श्रेया चैधरी, नैना राजपूत व स्नेहा नामदेव ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
इस प्रकार अन्र्तसमूह (इंटर हाउस) प्रतियोगिता में देवी अहिल्या हाउस ने 205 अंक प्राप्त कर ओवर आॅल चैम्पियनषीप पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दिव्यराज सिंह गौतम को व बालिका वर्ग में मित्रा शुक्ला को बेस्ट स्पोटर्स पर्सन व कु. रीतिका वर्मा को अपकमिंग स्पोटर्स पर्सन के खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेषक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं खेल निदेशक श्री आकाश अरोरा द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply