विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में झण्डा वन्दन कार्यक्रम सम्पन्न

देवास । विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल, कमला नगर उज्जैन रोड, देवास में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों सौम्या ठाकुर, अंशुमन चौधरी, अनय पाराशर के साथ स्कूल डाॅयरेक्टर श्री प्रयास गौतम, श्री समाधान गौतम एवं श्रीमती पूर्णिमा गौतम ने मिलकर ध्वजारोहण किया। डाॅयरेक्टर श्री प्रयास गौतम एवं श्रीमती पूर्णिमा गौतम ने अपने उद्बोधन मेंबच्चों को संविधान के बारें में अवगत कराया। विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कुमारी ईशा नी शर्मा द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुती दी गई । इस अवसर पर संस्था प्रिंसीपल श्रीमती अंजली भाटिया, समन्वयक श्री राकेश लश्करी, यशस्वीनी पंड्या, शितल चौरसिया, भारती सिंह, तृप्ति पाराशर एवं पूजा आदि शिक्षण गण उपस्थित रहे। अन्त में संस्था के श्री पीयुष कनेरिया सर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply