श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर की वार्षिक ध्वजारोहण 29 जनवरी को टेकरी स्थित श्री आदेश्वर मंदिर में ध्वजारोहण 30 जनवरी को

देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर तुकोगंज रोड पर 29 जनवरी को वार्षिक ध्वजारोहण एवं प्रभु प्रतिष्ठा की 54 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसी के साथ टेकरी स्थित श्री शत्रुंजयावतार आदेेश्वर मंदिर पर 30 जनवरी को वार्षिक ध्वजारोहण एवं प्रभु प्रतिष्ठा की 29 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। ध्वजारोहण के पूर्व ध्वज पूजन एवं सामूहिक स्नात्र महोत्सव मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 29 जनवरी प्र्रात: 9 बजे चिमनभाई कुमुद भाई नितिन कडिय़ा परिवार द्वारा मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण होगा। गुरू मंदिर शिखर पर पुखराजबाई रमणलाल राजमल चौधरी परिवार द्वारा एवं देव मंदिर शिखर पर चांदमल सूरजमल जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात साधार्मिक भक्ति एवं विशिष्ट संघ पूजन का आयोजन होगा। 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे टेकरी स्थित श्री शत्रुंजयावतार आदेश्वर जैन मंदिर पर रमणलाल इंदरमल महाजन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात श्रीसंघ द्वारा भाता वितरण होगा।
ट्रस्ट मंडल संरक्षक विलास चौधरी, अशोक जैन मामाजी, अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, प्रेमचंद शेखावत, भरत चौधरी, सुशील कुमार बम, अतुल जैन, दीपक जैन, वीरेन्द्र जैन,अशोक जैन, राजेन्द्र जैन, राकेश तरवेचा, चंद्रशेखर जैन, गौरव जैन, सुधीर जैन, अजय संघवी, संतोष सेठिया, मनोज कटारिया, आदि ने समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply