साईनाथ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में हर्ष उल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

देवास । 69 वाँ गणतंत्र दिवस आज साईनाथ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में हर्ष उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अज़ीज़ मंसूरी थे । अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष हाजी शमशाद एहमद कादरी साहब ने की । विशेष अतिथि के रूप में मन्सूरी समाज के मीडिया प्रभारी शहाबुद्दीन मन्सूरी , ज्योतिषाचार्य प्रकाश चव्हाण उपस्थित थे। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत संचालक शकील कादरी ने किया। स्वागत भाषण मिश्कात शकील ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य एवं नाटिकाओं,गीत,एवँ भाषण, बालिका आत्मरक्षा कराटे प्रदर्शन,आकर्षक स्केटिंग कला की प्रस्तुति दी जिसकी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की । कार्यक्रम का संचालन इमरान कादरी ने किया तथा आभार दिव्या निगम ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply