सेंट थॉमस स्कूल देवास में अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ देवास में अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया..
वक्ता मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद श्रीमती कलामोहन महोदया ने अभिभावकों के साथ सीधे संवाद में बच्चों को पठन- पाठन, संस्कारिक, सामाजिक, व्यवहारवादी और आदर्शवादी बनने के गुण सिखाये एव सभी अभिभावकों ने सह्रदयता के साथ सभी गुणों को आत्मसात् किया … कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए उनके पठन – पाठन के अंतर्गत आने वाली समस्यात्मक व्यवधानों के निदान हेतु उनके मन स्थिति को नियंत्रित करने हेतु उत्साहवर्धक बातें सिखायी य जिससे वे परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें व साथ ही साथ सच्चारित्रवान बन सकें..

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply