सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ देवास में अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया..
वक्ता मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद श्रीमती कलामोहन महोदया ने अभिभावकों के साथ सीधे संवाद में बच्चों को पठन- पाठन, संस्कारिक, सामाजिक, व्यवहारवादी और आदर्शवादी बनने के गुण सिखाये एव सभी अभिभावकों ने सह्रदयता के साथ सभी गुणों को आत्मसात् किया … कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए उनके पठन – पाठन के अंतर्गत आने वाली समस्यात्मक व्यवधानों के निदान हेतु उनके मन स्थिति को नियंत्रित करने हेतु उत्साहवर्धक बातें सिखायी य जिससे वे परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें व साथ ही साथ सच्चारित्रवान बन सकें..