देवास के मनीष पहलवान ने दिल्ली के रोहित पहलवान को किया चारो खाने चित
देवास। स्थानीय छत्रपति साहू कुश्ती एरिना में राष्ट्रीय दंगल का शानदार आयोजन हुआ। दंगल में मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं महाराष्ट्र के पहलवानों की बीच कांटे की टक्कर हुई। दंगल की मुख्य कुश्ती मनीष ठाकुर पहलवान ने दिल्ली के रोहित पहलवान के साथ हुई कांटे की कुश्ती 38 मिनट तक चली जिसमें मनीष पहलवान ने घुटना रखकर रोहित पहलवान को चारो खाने चित कर दिया। उज्जैन संभाग केसरी तिलकराज पहलवान का शानदार मुकाबला महाराष्ट्र केसरी राकेश भटन पहलवान के साथ हुआ यह कुश्ती 22 मिनट चली जिसमें तिलकराज पहलवान ने राकेश भटन पहलवान को बकरा पछाड दाव मारकर कुश्ती अपने पक्ष में कर ली । दंगल में 230 पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच दिखाए एवं अपने बल का प्रयोग किया, दंगल में देवास जिले के पहलवानों ने भी अपने दांव दिखाए। दंगल में सभी विजेेता पहलवानों को मेडल एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
दंगल का आयोजन देवास जिला कुश्ती एमेच्योर संघ एवं नगर पालिक निगम द्वारा संघ के अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोहर सिंह ठाकुर मना पहलवान के मार्गदर्शन में किया गया । दंगल में निर्णायक की भूमिका गुरूचरण पहलवान, नईम कुरेशी, मकसूद पहलवान नागदा, राजू पहलवान, ने अदा की। आयोजन की संरक्षक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार थीं। इस अवसर पर अशोक सांगते उस्ताद, मोहनदादा नागर, भेरू पहलवान, लियाकत अली हुसैन मिलन, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, हनीफ मौलाना, मदन दादा वैष्णव, पल्केश ठाकुर पहलवान, सफी पहलवान, संतोषसिंह साहेबसिंह पटेल उपस्थित थे। दंगल का संचालन देवास जिला कुश्ती एमेच्योर संघ के जिला प्रवक्ता एस.पी.एस. ठाकुर ने किया। दंगल में हजारों दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान ने दी